Menu
blogid : 2387 postid : 270

चलो न चले

kavita
kavita
  • 139 Posts
  • 702 Comments

चलो न चले
पकडे डूबते सूरज को
जाने न दे उसे
रोक ले क्षितिज में

चलो न चले
बहते पवन के साथ
चलते चले हम भी
कहीं कोई पुरवाई चले

चलो न चले
चाँद की धरातल पर
सूत कातती है वहाँ
एक अनजानी सी बुढिया

रोक ले उसे
मत कातो ये धागे
ये धागे
रिश्ते नहीं बुनते

चलो न चले
उस जहां में जहां
न सूरज डूबे
न ही कोई रिश्ता टूटे

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh